आवास विकास परिषद की आशियाना फेज 2 कॉलोनी में बरसों से अधूरी पड़ी सड़क के लिए परेशान है निवासी आवास विकास परिषद की सड़क कई सालों से निर्माण होने का इंतजार कर रही है आवास विकास परिषद की आशियाना कॉलोनी फेस सेकंड विवेकानंद के पास से शुरू होकर यह सड़क वेब माल तक जाती है यानी कि एक तरफ कि इस
सड़क को तो बहुत खूबसूरत तरीके से बनाया गया है और दूसरी सड़क बरसों से निर्माण होने का इंतजार कर रही है आवास विकास परिषद की इस कारगुजारी से लाखों की कीमत में खरीदे गए भूखंड स्वामी अपने आप को ठगा सा
महसूस कर रहे हैं अब देखना यह है अधिकारी कब तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर देंगे यहां आपको बता दे है इस कॉलोनी के आसपास खूब जोरों पर अवैध निर्माण भी किया जा रहा है और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इसकी भनक भी नहीं है