• Sat. Jul 5th, 2025 2:32:33 AM

Moradabad Prahari

News Paper

मुरादाबाद मंडल का गजेटियर अब कलकत्ता स्थित राष्ट्रीय पुस्तकालय में आम भारतीय पाठकों के अध्ययन के लिए उपलब्ध रहेगा

ByMoradabadprahari

Oct 24, 2024

मुरादाबाद मंडल का गजेटियर अब कलकत्ता स्थित राष्ट्रीय पुस्तकालय में आम भारतीय पाठकों के अध्ययन के लिए उपलब्ध रहेगा।
केंद्रीय संदर्भ पुस्तकालय द्वारा मंडलायुक्त कार्यालय को इस संबंध में सूचित किया गया है कि मुरादाबाद मंडलीय गजेटियर के खंड एक और खंड दो को भारतीय राष्ट्रीय ग्रंथ सूची में सम्मिलित करने के उपरांत राष्ट्रीय पुस्तकालय में अध्ययन के लिए रखा जाएगा।


मंडलीय गजेटियर के प्रकाशन की पहल और भाग एक व भाग दो के प्रकाशन को लेकर राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा भी मंडलायुक्त श्री आञ्जनेय कुमार सिंह के कार्यों एवं प्रयासों की सराहना की गई है।
मंडलायुक्त के नेतृत्व में मंडल के अब तक प्रकाशित गजेटियर के दोनों खंडों में मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों में स्थित ऐतिहासिक महत्व की धरोहर के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक, लोक संदर्भ, प्रशासन की व्यवस्था एवं विकास परक योजनाओं को शामिल किया गया है, जिससे इस गजेटियर की उपयोगिता और भी अधिक बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *