• Thu. Jan 29th, 2026

Moradabad Prahari

News Paper

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई और मार्गों के दुरुस्तीकरण के निर्देश

  • Home
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई और मार्गों के दुरुस्तीकरण के निर्देश

विकास खंड मुरादाबाद और मूढ़ापांडे में बनेंगे कीचड़ उपचार संयंत्र (एफएसटीपी), जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और साफ सफाई को लेकर विशेष गंभीरता बरतने की जरूरत है साथ ही ग्राम पंचायतों में सड़क और खड़ंजे बेहतर स्थिति में हों, इसके लिए सभी ग्राम प्रधान और सचिवों को निर्देशित कर दें।
ग्राम पंचायतों में सृजित कराए गए जनोपयोगी संसाधनों की उपयोगिता को लेकर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वे विकास खंड वार प्रधानों की कार्यशाला आयोजित कराएं।
स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) के लिए निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायतों में कार्य कराने के भी निर्देश दिए।
जिले की विकास खंड मुरादाबाद और मूढ़ापांडे में कीचड़ उपचार संयंत्र (एफएसटीपी) बनवाए जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में लगने वाली बाजारों के लिए निर्धारित स्थलों पर नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है जिससे स्थानीय लोगों को समस्या होती है। उन्होंने कहा कि बाजार स्थलों की नियमित रूप से साफ सफाई कराई जाए।
गांवों के आसपास जलभराव की समस्या आमतौर पर दिखाई देती है जिससे गांव के लोगों को कभी कभी स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने जलभराव के समाधान को लेकर ग्राम पंचायतों को गंभीरता बरतने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के स्तर से कावड़ मार्गों पर पर्याप्त सफाई और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखा जाए, ताकि कावड़ियों को कोई दिक्कत न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मृणाली अविनाश जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विमलेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री हर्ष मवार सहित समिति के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।
………………………………………………………