• Thu. Jan 29th, 2026

Moradabad Prahari

News Paper

शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज एव एस० वी० पब्लिक स्कूल, में बसन्तोत्सव के रहीं धूम

ByMoradabadprahari

Jan 23, 2026

दिनांक 23.01.2026 को शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज एवं एस०वी० पब्लिक स्कूल गोविंद नगर, मुरादाबाद में संयुक्त रूप से बसन्तोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही विद्या की देवी माँ सरस्वती, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ,महाकवि शिव मंगल सिंह ‘सुमन’ सूर्य कान्त त्रिपाठी ‘निराला’ तथा शान्ति कुंज गायत्री परिवार के संस्थापक परमपूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की जयन्ती का आयोजन भी किया गया तथा अपने आत्म सम्मान ,धर्म, सत्य की रक्षा करने तथा अन्याय के आगे अपना सिर न झुकाने पर अपने जीवन का बलिदान करने वाले वीर बालक हकीकत राय के बलिदान दिवस पर उनको श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार गोयल, विद्यालय प्रबन्धक अनुज अग्रवाल , विद्यालय निर्देशक पंकज दर्पण, भरत अग्रवाल , अंकुर अग्रवाल, प्रधानाचार्य शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज हरिनिवास गुप्ता, प्रधानाचार्या एस० वी० पब्लिक स्कूल श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता आदि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व मार्त्यापण के साथ किया गया। इस अवसर पर पण्डित भीम दत्त जोशी द्वारा पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आज के इस पावन पर्व पर हवन पूजन के साथ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का जन्म दिन मनाया। विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक वर्ग तथा बच्चों ने हवन में आहूति देकर दुर्गुणों को त्यागने तथा सदगुणों को अपने जीवन में अपनाकर एक सुयोग्य नागरिक बनने का प्रण किया। प्रबन्धक जी और प्रधानाचार्य जी ने बच्चो को संम्बोधित करते हुए कहा कि बसन्त ऋतु सबसे सुन्दर सुहावनी स्वास्थ्य वर्धक ऋतु होती है। इस ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। यहाँ से प्रकृति अपनी करवट बदलती है और समस्त प्राणिओं में नवीन ऊर्जा का संचार होने लगता है। इस अवसर पर बच्चों ने माँ सरस्वती के चरणों में शीश झुकाकर बल और बुद्धि का आशीर्वाद मांगा एवं हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित अतिथिगणों का आभार व्यक्त कर किया गया। इस अवसर पर दोनो विद्यालयो का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *