मुरादाबाद 26 अक्टूबर,
29-कुन्दरकी विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत सामान्य प्रेक्षक श्रीमती भारती होलिकेरी, व्यय प्रेक्षक श्री चन्द्र माधव सिंह, एवं पुलिस प्रेक्षक श्री संदीप मोंडल की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यो में लगे प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रेक्षकगणों ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्यो को संपादित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में समस्त पोलिंग स्टेशनों पर एएमएफ सुविधाओं हेतु प्रेक्षकगणों द्वारा संबंधित अधिकारी को समस्त व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रेक्षकगणों द्वारा डिस्ट्रिक्ट कम्युनिकेशन प्लान, ईवीएम रेंडमाईजेशन, ईवीएम मैनेजमेंट, पोस्टल वैलेट, इलेक्ट्रोरल रोल, कंट्रोल रुम, वेब कास्टिंग, स्टेशनरी मैनेजमेंट सहित अन्य निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में प्रभारी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाये। प्रेक्षकगणों ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उप निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।बैठक में जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित यादव, ज्वांइट मजिस्ट्रेट, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, मुख्य कोषाधिकारी, सचिव एमडीए, एसपी ट्रैफिक, पीडी, डीएसटीओ, डीआईओएस, बीएसए, जिला पूर्ति अधिकारी, एसडीएम बिलारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थिति रहे