शिवसेना लड़ेगी कुंदरकी विधानसभा पुनः चुनाव।
आज शिवसेना {उ•ब•ठ•} द्वारा होटल ग्रैंड सांई में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा द्वारा की गई।प्रेस वार्ता कर शिवसेना ने आगामी कुंदरकी विधानसभा पर होने वाले पुनः चुनाव को लड़ने की घोषणा की। जिला प्रमुख ने बताया कि शिवसेना हिंदुत्व व अति पिछड़ा एवं दलितों की आवाज उठाने को लेकर चुनाव लड़ेगी, शिवसेना कुंदरकी से चुनाव में उतरने के लिए
महानगर अध्यक्ष कमल सिंह राव व पूर्व प्रत्याशी विपिन सिंह के नाम पर शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श कर रही है। साथ ही जिला प्रमुख ने प्रशासन द्वारा भारतीय जनता पार्टी की हिंदूवादी सरकार में भी एम•डी•ए• में मंदिर बंद करवाने व रामलीला में अभद्रता करने जैसे विषयों पर हिंदु संस्कृति व धर्म की अवेहलना का विरोध करते हुए रोष जताया।