मुरादाबाद पुलिस ने एक महिला हेमंती देवी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है जिसके पास से 3 किलो 288 ग्राम अफीम लगभग बरामद की गई है पूरी अफीम की कीमत लगभग 45 लख रुपए बताई जाती है महिला ने पूछताछ में बताया कि महिला झारखंड हजारीबाग से अफीम लुधियाना , चंडीगढ़ तक पहुंचाती है और यह पैकेट कई बार पहुंचाई गई है उक्त महिला के तार मानेसर हरियाणा व रांची से जुड़े हैं आज भी महिला अफीम के चार पैकेट अपनी कमर के नीचे पैरों के पास बांधकर छुपा दिल्ली लेजा रही थी मुरादाबाद रोडवेज के पास चेकिंग हो रही थी उसमें से डर कर बस से उतरकर पैदल चलने लगे और सवारी का इंतजार करने लगी इतने में रेलवे स्टेशन के पास गेट नंबर एक से आगे वह फर चौक से पहले टूटे हुए यात्री बस स्टैंड के पास पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर दिया