• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

श्रद्धेय डॉ.सोनेलाल पटेल जी की हत्या की सीबीआई जॉच होनी चाहिए , रामेश्वदयाल दयाल तुरैहा ने घेरा कलेक्ट्रेट

ByMoradabadprahari

Oct 17, 2024


आज मंडल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल (K) के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदया को प्रेषित ज्ञापन में पार्टी संस्थापक श्रद्धेय डॉ.सोने लाल पटेल जी के 15 वें परिनिवार्ण दिवस पर उनकी हत्या की सीबीआई से जॉच कराने की माँग की !


मंडल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि वर्ष 2009 में कुछ सफेदपोश नेताओं ने रोड एक्सीडेंट में पार्टी संस्थापक श्रद्धेय डॉ.सोनेलाल पटेल जी की हत्या करा दी थी,जिसकी सीबीआई जॉच होनी चाहिए,तथा इसके साथ ही लखीमपुर खीरी के भाजपा विधायक योगेश वर्मा पर जानलेवा हमला करने वालों को गिरफ्तार किया जाए, मंगेश यादव,इंदल पटेल, अमन गौतम,शिवमूरत राजभर,अजय प्रजापति आदि जघन्य/चर्चित हत्याकांड/एनकाउंटर की सीबीआई से जांच करा कर सभी दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की जाए ! वर्तमान सरकार में (पीडीएम-PDM) पिछड़ों,दलितों,मुसलमानों पर बेइंतहा अत्याचार हो रहा है,कानून व्यवस्था तार तार हो गई है,प्रदेश में जंगल राज व्याप्त हो गया है या यूं कहिए कि ” जिसकी लाठी उसकी भैंस ” वाली कहावत चरितार्थ हो रही है !
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अंकित ठाकुर, महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर,बाबू खान,तौसीफ अहमद,कपिल ठाकुर,दुलारो देवी,नेमवती चंद्रा,राकेश कश्यप,अजय सैनी,प्रमोद सागर,राहुल सागर,धर्मेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *