मुरादाबाद 17 अक्टूबर, 2024
मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मुरादाबाद शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मण्डलायुक्त ने मुरादाबाद शहर में लगने वाले जाम की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से एक समिति गठन करने के निर्देश दिए। इस समिति में अपर जिलाधिकारी नगर के साथ ही अपर नगर आयुक्त, एसपी ट्रैफिक, एआरटीओ प्रशासन, एआरटीओ प्रवर्तन एवं एआरएम रोडवेज भी सम्मिलित होंगे। यह समिति नगरीय क्षेत्र के ई-रिक्शा को नियंत्रित करने हेतु जोनिंग रेगुलेशन लागू करने के संबंध में मण्डलायुक्त के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी।
क्षेत्रीय प्रबन्धक, रोडवेज ने बताया कि रोडवेज डिपो के बाहर चैकी परिसर में लम्बे समय से काफी संख्या में छोटे वाहन ई-रिक्शा, मोटर साइकिल आदि खड़े हैं, जिनकी नीलामी की जानी है। इस संबंध में मण्डलायुक्त द्वारा एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि वे नियमानुसार वाहनों की यथाशीघ्र नीलामी कराना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त द्वारा मुरादाबाद-बिलारी मार्ग पर अवैध रुप से संचालित मैजिक एवं मारुति वैन आदि के विरुद्ध एक सघन अभियान चलाने हेतु पुलिस, प्रशासन एवं परिवहन को निर्देशित किया गया।
मुरादाबाद शहर में भारी संख्या में ई-रिक्शा के संचालन से यातायात में होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निर्देशित किया कि ऐसे ई-रिक्शा, जिनके द्वारा तीन वर्ष अवधि पूर्ण होने के उपरांत फिटनेस नहीं कराया गया है, उनके विरुद्ध तत्काल निरुद्धीकरण की कार्यवाही की जाए। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि मुरादाबाद नगरीय क्षेत्र में प्रवर्तन कार्यवाही के बाद निरुद्ध किए गये वाहनों को संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में खड़ा कराया जा रहा है। यहां पर भी सीमित स्थान होने के कारण अधिक संख्या में वाहन खड़ा किया जाना संभव नहीं है। मण्डलायुक्त द्वारा इस संबंध में अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि ऐसे वाहनों को खड़ा करने हेतु जगह चिन्हित करते हुए यार्ड की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक, अपर नगर आयुक्त, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय, संभागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज आदि मौजूद रहें।
—