आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को जिला अध्यक्ष अपना दल-एस मुरादाबाद कलीम अख्तर अंसारी के मार्गदर्शन में खुशहालपुर रोड स्थित श्री नेम सिंह बहेलिया के निवास स्थान पर अपना दल-एस कार्यालय पर यशाकायी सोनेलाल पटेल जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनकी बताई हुई नीतियों पर चलने का प्रण लिया।
यशाकायी सोने लाल पटेल (2 जुलाई 1950 – 18 अक्टूबर 2009) उत्तर प्रदेश राज्य में सक्रिय भारतीय राजनीतिज्ञ थे । वे राजनीतिक दल अपना दल के संस्थापक है।
उन्होंने जातिवाद का कड़ा विरोध किया और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
सोने लाल पटेल का जन्म 2 जुलाई 1950 को कन्नौज जिले के बगुलीहाई गांव में एक कुर्मी हिंदू परिवार में हुआ उन्होंने पंडित पृथ्वी नाथ कॉलेज , कानपुर से एमएससी की डिग्री प्राप्त की और कानपुर विश्वविद्यालय से भौतिकी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की ।
कम उम्र से ही वे समाज में व्याप्त जातिवाद और सामाजिक असमानता के मुखर आलोचक थे। उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता की वकालत की
सोने लाल पटेल ने चौधरी चरण सिंह के साथ हाथ मिलाकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की , राज्य और देश के अन्य हिस्सों में सामाजिक असमानता और जातिगत शोषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों और रैलियों में सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुसूचित जाति जनजाति मंच श्री नेम सिंह बहेलिया, श्री नवदीप सिंह, श्री अंकित सपड़ा जिला अध्यक्ष छात्र मंच, श्री जावेद अशरफ, श्री अदीब अशरफ, श्री राम रतन सिंह श्री रितु करण सिंह एवं अनेको युवा साथियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज की।