मुरादाबाद
मिशन शक्ति अभियान (फेज-5) के अन्तर्गत हर्षिता त्यागी पुत्री श्री विजय त्यागी एवं श्रीमती डिम्पल त्यागी निवासी ए/15 आशियाना, मुरादाबाद को एक दिन के मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया।
कार्यक्रम के दिन बालिका कुo हर्षिता त्यागी मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पहुंची और मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बालिका कु० हर्षिता त्यागी को बुके देकर स्वागत किया तथा अपनी कुर्सी पर बैठाया। बालिका द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से उनके कार्यो के बारे में जानकारी ली गयी।
बालिका कु0 हर्षिता त्यागी कक्षा 12 की छात्रा है और कक्षा 10 में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। वर्तमान में स्प्रिंग फील्ड कालेज, मुरादाबाद की छात्रा है और वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती है।