• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

मोबाइल में मिले लड़कियों के अश्लील फोटो इंदौर में नाबालिग के साथ गरबा खेल रहा था आमिर

ByMoradabadprahari

Oct 10, 2024

इंदौर।
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार रात आमिर नाम के व्यक्ति को हिंदू किशोरी (नाबालिग) के साथ गरबा खेलते हुए पकड़ा लिया ,आमिर ने पहले अपना नाम अमन न
बताकर गुमराह करने का प्रयास किया।

पर जब मोबाइल खंगाला तो उसमें कईं युवतियों के साथ आपत्तिजनक फोटो मिल गए। जांच पड़ताल से पता चला आमिर अपहरण के मामले में बालाघाट से फरार है।

घटना एमआर-10 स्थित वैभव श्री गार्डन की है। हिंदू जागरण मंच से जुड़ी महिला पदाधिकारी ने सूचना दी थी। जिला संयोजक राजकुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर आमिर को पकड़ लिया।

आइडी कार्ड से खुली पोल

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आइडी कार्ड मांगी, तो पता चला कि युवक का असली नाम आमिर खान पुत्र अहमद खान निवासी बैहर बालाघाट है। मौके पर पुलिसकर्मियों को बुलाकर उसके मोबाइल की जांच की गई। उसमें कईं युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में फोटो मिले हैं।

टी आइ पीएल शर्मा के मुताबिक वार्ड-11 मौलाना आजाद मोहल्ला बैहर (बालाघाट) निवासी आमिर खान के खिलाफ बालाघाट में अपहरण का केस दर्ज है। वह सितंबर 2024 में किशोरी को अपहरण कर लाया था। फिलहाल नेहरुनगर (गली-1) में किराये पे रह रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। उसकी गिरफ्तारी के संबंध में बालाघाट पुलिस को सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *