• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

मुरादाबाद, थाना कुंदरकी में अवैध दवाखाना चलाने वाले अब्दुल्ला पठान ने एक युवती को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ किया बलात्कार

ByMoradabadprahari

Oct 11, 2024

दिनांक 11/10/2024 को मण्डल अध्यक्ष डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित ज्ञापन में थाना कुंदरकी में दर्ज

मु.अ.स.0177/2024,धारा 376D,313,506 आईपीसी की पुन: विवेचना किसी अन्य थाने से करा कर गैंगरैप के आरोपी अब्दुल्ला पठान,अब्दुल मलिक व अन्य की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की !
मण्डल अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि कुंदरकी में अवैध दवाखाना चलाने वाले अब्दुल्ला पठान ने एक युवती को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया,कुछ दिनों बाद उसके भाई अब्दुल मलिक व उसके दोस्त ने भी बलात्कार किया तथा साथ माह के गर्भ को गांधी नगर में स्थित (अब पराग फैक्ट्री के सामने दलपतपुर में संचालित) भगवती हॉस्पिटल में बड़ा आपरेशन करा कर गर्भपात करा दिया आरोपी ने पुलिस से सेटिंग कर मुकदमें में एफआर लगवा ली !
यदि शीघ्र ही उपरोक्त मुकद्दमे की विवेचना अन्य थाने से कराकर गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया,आरोपी का अवैध दवाखाना बंद नहीं कराया गया और बड़े आपरेशन से 7 माह का गर्भपात कराने वाले डाक्टर व भगवती हॉस्पिटल पर कार्यवाही नहीं की गई तो अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारी/कार्यकर्ता डीआईजी व कमिश्नर कार्यालय पर विशाल धरना/प्रदर्शन करेंगे !
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अंकित ठाकुर,महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर,बाबू खान,राहुल सागर,धर्मेंद्र कश्यप,अजय सैनी,राकेश कश्यप,शारदा देवी आदि मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *