5 दिन पूर्व एक वाइन कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लुटे गए 390000 के मामले में आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है इसमें चार अभियुक्त को पड़कर जेल भेज दिया है जिसमें अभिषेक भटनागर अर्जुन सैनी अमित कश्यप व तुषार के नाम शामिल है अभिषेक भटनागर इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड बताया जाता है जिसने तुषार को बताया की संजीव रावत नामक व्यक्ति के पास शराब की दुकानों से इकट्ठा करे हुए पैसे होते हैं मुझे पैसे की जरूरत है हम तीनों मिलकर इस काम को अंजाम देंगे और पैसा आपस में बांट लेंगे पुलिस ने घटना का
खुलासा करने के लिए चार टीम में बनाई औ
र आज घटना का खुलासा कर चारों अभियुक्त को जेल भेज दिया है व अभियुक्त के पास से 302000 नगद दो तमंचे कर जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल व बैग बरामद कर लिया है