पुलिस की सांठ-गांठ से नहीं हो रही अभियुक्त की गिरफ्तारी
दिनांक 3-10-24 मण्डल अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल (K) के एक प्रतिनिधि मण्डल ने थाना कुंदरकी में दर्ज मु.अ.स. 0177/2024,धारा 376D,313,506 आईपीसी की पुन: विवेचना किसी अन्य थाने से कराकर तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की !
मंडल अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि कुंदरकी में अवैध दवाखाना चलाने वाले अब्दुल्ला पठान ने एक युवती को नोकरी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया,उसके भाई अब्दुल मलिक व उसके दोस्त ने भी बलात्कार किया युवती के नग्न फोटो व बीड़ियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी,7 माह के गर्व को मुरादाबाद में स्थित भगवती हॉस्पिटल में बड़ा आप्रेशन कराकर गर्भपात करा दिया !
अब्दुल्ला पठान पर तमंचा/पुलिस वर्दी की रील व अवैध दवाखाने के कई मुकद्दमें भी थाना कुंदरकी में दर्ज हैं ! पुलिस की साठ गांठ के चलते आज तक इस पर कार्यवाही नहीं हुई है बल्कि विवेचक ने एफ.आर लगा दी है !
यदि शीघ्र ही उपरोक्त मुकद्दमे की विवेचना अन्य किसी थाने से कराकर अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो अपना दल (K) के पदाधिकारी डीआईजी कार्यालय पर विशाल धरना/प्रदर्शन करेंगे !
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अंकित ठाकुर,महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर,अजय सैनी,बाबू खान, धर्मेंद्र कश्यप,राहुल सागर आदि मौजूद रहे !