दिनांक 03.10.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, नगर मुरादाबाद द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट(एसडीएम) एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स, पुलिस बल के साथ थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत पटाखा फैक्ट्रियों एवं पटाखा भंडारण करने वाले गोदामों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पटाखा फैक्ट्रियों एवं पटाखा भंडारण स्थान पर आकस्मिक आग की घटनाओं, खासकर रासायनिक आग से निपटने के लिए तैयारियों एवं दुर्घटनाओं के समय काम करने वाले कर्मचारियों और प्रबंधकों की तैयारियो के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।