सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 06.10.2024 को ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग, बिना नंबर प्लेट के वाहनों की चेकिंग, बिना HSRP के वाहनों की चेकिंग वाहनों में हेडलाइट के लो बीम एवं हाई बीम के बारे में वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया,श्री योगेंद्र कुमार यादव यात्री/ मालकर अधिकारी द्वारा बताया गया कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग न करें तथा चार
पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग करें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, गलत दिशा में वाहन ना चलाएं, यातायात के नियमों का पालन करें क्षमता से अधिक वाहन में सवारी न बैठाएं, उक्त कार्यक्रम के दौरान माल/यात्री कर अधिकारी योगेंद्र कुमार यादव एवं प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहे,