सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सड़क सुरक्षा की दृष्टिगत परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा स्थापित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मोरा की मिलक, कांठ रोड मुरादाबाद को जल्द ही मारुति प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सेंसर युक्त किया जाएगा, मारुती इंडिया लिमिटेड कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी ए.वी.एल.को ड्राइविंग ट्रैक का ऑटोमेशन करने के लिए टेंडर दे दिया गया है शनिवार को ए.वी.एल. कंपनी के मैनेजर द्वारा ड्राइविंग ट्रैक का सर्वे किया गया, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अक्टूबर-2024 माह की समाप्ति तक ऑटोमेशन की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम के द्वारा अवगत कराया गया कि जैसे-जैसे वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वैसे-वैसे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है, ड्राइविंग ट्रैक सेंसर युक्त होने के उपरांत सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी,
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आजनेय सिंह के द्वारा अवगत कराया गया है कि ऑटोमेशन होने के उपरांत सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, टेस्टिंग के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने वाले आवेदको को प्रशिक्षण भी दिया जायगा