लखनऊ
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की महापंचायत दिनांक 26 सितंबर 2024 को लखनऊ स्थित ईको गार्डन में संपन्न हुई । 26 तारीख की सुबह होते हुए ही भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से हजारों की संख्या में चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां से पुलिस प्रशासन के द्वारा सरकारी वाहनों के द्वारा सभी किसान भाइयों को ईको गार्डन तक पहुंचाया गया ।
भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के कश्मीर दौरे पर होने के कारण उनके ओ एस डी से मिला और किसान भाइयों की समस्याओं से माननीय को अवगत कराया । माननीय ने जल्द ही सभी समस्याओं का यथासंभव निस्तारण कराने की बात कही । महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर जी ने सभी किसान भाइयों को संगठित रहने की बात कही तथा उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन तोमर संगठन आखिरी दम तक किसानों के हित के लिए काम करेगा और यदि किसी भी किसान को कोई दिक्कत हुई तो उसके साथ हर तरह से संगठन खड़ा हुआ है । तमाम पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा । भारतीय किसान यूनियन तोमर जनपद मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने सबसे पहले मुरादाबाद की टूटी फूटी सड़कों से संबंधित एक ज्ञापन आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के प्रतिनिधि पवन त्यागी जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के ओ एस डी तक पहुंचाने का कार्य किया । जिसमें सीएम ग्रिड योजना का लाभ कांठ रोड को दिया जाना सुनिश्चित कराया जाए क्योंकि यह सड़क उत्तराखंड मार्ग को जोड़ती है और धर्म की नगरी हरिद्वार से आने जाने वाले कांवरिये साल में दो बार इस रास्ते से गुजरते हैं तथा रामगंगा विहार में जो स्थिति सड़क की है उसको तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाए जो नगर निगम के अधिकारियों ने खोद कर डाल दी है यह सड़क इतनी जर्जर है कि यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं यहां के लोग वास्तव में बहुत परेशान हैं और स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा एक सड़क रामपुर दोराहा से लेकर ठाकुरद्वारा तक सड़क पर मरम्मत का काम कराया जाए यह कुछ मुद्दे ऐसे रहे जिस पर अनूप कुमार मिश्रा ने माननीय के समक्ष संबंधित ज्ञापन में एक मांग उठाई है कि इसका निस्तारण शीघ्र अति शीघ्र कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है । जनपद मुरादाबाद से सैकड़ो की संख्या में भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे । मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद किया ।
किसान महापंचायत लखनऊ में उठाई भारतीय किसान यूनियन (तोमर) मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने उठाई मूलभूत समस्याएं
लखनऊ में हुई किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) मुरादाबाद जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने मुरादाबाद के किसानों की मूलभूत समस्याओं को चिन्हित करते हुए प्रदेशवासियों की महत्वपूर्ण समस्या बिजली विभाग से जुड़ी है क्योंकि बिजली विभाग में कोई भी कनेक्शन 40 मीटर की दूरी पर नहीं दिया जा सकता है इसके लिए अनूप कुमार मिश्रा ने शासन से मांग की है कि इसकी संशोधित कर दूरी 100 मीटर की जाए और अनूप कुमार मिश्रा ने यह भी मांग की है कि हनुमान मूर्ति का सौंदर्यीकरण व गुलाबबाड़ी चौराहे का सौंदर्यीकरण तत्काल प्रभाव से किया जाए इसके लिए जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा के द्वारा ज्ञापन सौंप दिया गया है और भविष्य में अग्रिम कार्यवाही की मांग की गई है ।
कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं ढोल नगाड़ों के साथ भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर जी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत किया । कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह देखने को मिला । मुरादाबाद मंडल से मंडल अध्यक्ष कासिद हुसैन, युवा मंडल अध्यक्ष सोनू माली, मुरादाबाद जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा, मुरादाबाद युवा जिला अध्यक्ष फहीम कय्यूम, रामपुर जिला अध्यक्ष शरीक इकबाल, संभल जिला अध्यक्ष कासिम सैफी, अमरोहा जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, सुधीर शर्मा, अनिल कश्यप, विनीत भारद्वाज, नितेश सैनी, नरेश सैनी, विपिन कुमार, मृगेंद्र सिंह, फहीम इदरीशी, सुमित कश्यप, हरिओम सैनी, गौरव सैनी, सौरभ प्रजापति, पुनेश प्रजापति, राजपाल, मोहम्मद अकरम, शरीफ अहमद, मिथुन कश्यप, अरविंद सैनी, जबर सिंह, ज्ञानेंद्र शुक्ला, जगपाल सैनी, नसीम, भीकम सिंह सैनी, पुष्पेंद्र शर्मा, हिमांशु शर्मा, अब्दुल्ला, नदीम, सुमित कौशिक आदि सैकड़ो भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुरादाबाद से लखनऊ महापंचायत में पहुंचे । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सभी का धन्यवाद किया और भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही ।