• Fri. Jan 10th, 2025 3:42:59 AM

Moradabad Prahari

News Paper

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल ने यात्रियों की सुविधा हेतु संचालित फेस्टीवल स्पेशल गाड़ियों के संचालन अवधि व फेरों में किया विस्तार

ByMoradabadprahari

Sep 28, 2024


यात्रियों की सुविधा हेतु संचालित फेस्टीवल स्पेशल गाड़ियों के संचालन अवधि/ फेरों में विस्तार ।

 सर्व सम्बंधित को सूचित किया जाता है, यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व घोषित फेस्टीवल स्पेशल गाड़ियों के फेरों/ संचालन अवधि में विस्तार किया गया है-- 
  1. गाड़ी संख्या 05193 ( छपरा – शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्पेशल ) के वर्तमान संचालन दिनांक 28.09.2024 तक को विस्तार करते हुए प्रत्येक शनिवार को दिनांक 05.10.2024 से 23.11.2024 तक अतिरिक्त कुल 08 फेरों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी का मण्डल के शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की स्टेशन पर ठहराव रहेंगे।
    1. गाड़ी संख्या 05194 (शहीद कैप्टन तुषार महाजन – छपरा स्पेशल ) के वर्तमान संचालन दिनांक 30.09.2024 तक का विस्तार करते हुए प्रत्येक सोमवार को दिनांक 07.10.2024 से 25.11.2024 तक कुल 08 फेरों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी का मण्डल के रूड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर स्टेशन पर ठहराव रहेंगे।
  2. गाड़ी संख्या 04044 ( आनंद विहार टर्मिनल -गोरखपुर स्पेशल) के संचालन दिनांक माह अक्टूबर’ 24 में दिनांक 26 एवम माह नवम्बर ’24 में दिनांक 02, 09,16 का वर्तमान में कुल 04 फेरों का विस्तार करते हुए माह अक्टूबर’24 में दिनांक 26 एवं 29 तथा माह नवम्बर’24 में दिनांक 02, 05, 09,12,16,19, 23, 26 तक कुल 10 फेरों का संचालन किया जाएगा।गाड़ी के संचालन दिवस शानिवार का विस्तार करते हुए अब शनिवार एवम् मंगलवार को संचालन किया जाएगा। गाड़ी का मण्डल के मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट स्टेशन पर ठहराव रहेंगे।
  3. गाड़ी संख्या 04043 (गोरखपुर – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ) के संचालन दिनांक माह अक्टूबर’24 में दिनांक 27 तथा माह नवम्बर’24 में दिनांक 03,10,17 कुल 04 फेरों का विस्तार करते हुए माह अक्टूबर’24 में दिनांक 27, 30 तथा माह नवम्बर’24 में दिनांक 03, 06,10,13,17, 20, 24, 27 को कुल 10 फेरों का संचालन किया जाएगा।गाड़ी के संचालन दिवस रविवार का विस्तार करते हुए अब रविवार एवम् बुधवार को संचालन किया जाएगा। गाड़ी का मण्डल के बरेली कैंट, चंदौसी, मुरादाबाद स्टेशन पर ठहराव रहेंगे। ( आदित्य गुप्ता) वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक
    उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *