• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

पुलिस अधीक्षक नगर, मुरादाबाद द्वारा थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण

ByMoradabadprahari

Sep 28, 2024

पुलिस अधीक्षक नगर, मुरादाबाद द्वारा थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा थाना समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । दिनांक 28-09-2024 को पुलिस अधीक्षक नगर, मुरादाबाद द्वारा थाना मुगलपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई व महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए एवं प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक को करने के लिए निर्देशित किया गया । पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया। पुलिस की विजिबिलटी में सुधार एवं महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए तथा थाना समाधान दिवस पर आये फरियादियो की समस्याओ को सुनकर उनका शीघ्र निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *