• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

73 साल की उम्र में जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में ली आंतिम सांस

ByMoradabadprahari

Dec 16, 2024

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

परिवार ने बयान में कहा कि जाकिर हुसैन का निधन फेफड़े से संबंधी ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ से हुईं जटिलताओं की वजह से हुई। वह 73 वर्ष के थे। हुसैन पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था।

तबले पर अपनी अंगुलियों से थाप देकर संगीत का जादू बिखेरने वाले जाकिर हुसैन अब नहीं रहे। उनके जाने ने कला जगत के लोगों को मौन कर दिया। लोगों के दिलो पर राज करने वाले उस्ताद जाकिर हुसैन के दिल पर उनकी पत्नी एंटोनिया मिनेकोला राज करती थीं। उनके प्यार में उन्होंने खुद को भारतीय रंग में रंग लिया।जाकिर हुसैन की पत्नी एंटोनिया मिनेकोला एक कथक डांसर हैं। वह इतालवी-अमेरिकी हैं और वह 70 के दशक के अंत में कैलिफोर्निया के बे एरिया में जाकिर से मिली थी। डांसर के अलावा वह एक टीचर और मैनेजर भी रही हैं।

संगीत की दुनिया में मिले कई पुरस्कार
जब तबले का जिक्र आता है तो सबसे बड़े नामों में उस्ताद जाकिर हुसैन का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उन्होंने न सिर्फ अपने पिता उस्ताद अल्ला रक्खा खां की विरासत को आगे बढ़ाया, बल्कि तबले के शास्त्रीय वादन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ले गए। उस्ताद को संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा ग्रैमी अवॉर्ड 1992 में ‘द प्लेनेट ड्रम’ और 2009 में ‘ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट’ के लिए मिला इसके बाद 2024 में उन्हें तीन अलग-अलग संगीत एलबमों के लिए एकसाथ तीन ग्रैमी मिले। 1978 में जाकिर हुसैन ने कथक नृत्यांगना एंटोनिया मिनीकोला से शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं, अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *