व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान( रजिस्टर्ड ) कार्यकारिणी के सदस्य महापौर विनोद अग्रवाल से मिलने गए तथा अपनी मांगे रखी की जीएमडी रोड गुलजारी माल धर्मशाला रोड पर सड़के काफी टूटी-फटी पड़ी है तथा मंगल का बाजार न लगाने की मांग करी महापौर विनोद अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि तीन-चार दिन के अंदर बाजार की मुख्य सड़के बन जाएगी तथा मंगल का बाजार नहीं लगेगा मुख्य रूप से मिलने वालों में नितिन राज अशोक रहेजा अजय नारंग सुनील गुलाटी अजय कक्कर महेंद्र कुमार भूतनी आदि व्यापारी उपस्थित थी