महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की बेखौफ शोहदों ने एक महीने से भी कम समय में दूसरी घटना को अंजाम दिया। मंगलवार को मूंढापांडे में जीप से जा रही एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ भी बाइक सवार शोहदे ने अश्लील इशारेबाजी कर दी –
घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी अधीनस्थ महिला पुलिसकर्मियों के साथ जीप से मूंढापांडे क्षेत्र में गश्त पर थीं।
पुलिस कर्मियों ने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित बाइक दौड़ाने के चक्कर में गिर कर घायल हो गया। गिरने के बाद भी आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। एंटी रोमियो टीम की प्रभारी ने शोहदे विशाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बाद में उसको गिरफ्तार कर लिया।