• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान , दलित छात्रों को दी जाएगी अंबेडकर स्कॉलरशिप

ByMoradabadprahari

Dec 21, 2024

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में दलित छात्रों के लिए डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया

इस ऐलान के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दलित समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने में वंचित न रह जाए, बच्चा दुनिया के किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा, तो सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी.”

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव चला है उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में दलित छात्रों के लिए डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया , केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुऐ कहा कि 3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “तीन दिन पहले संसद के अंदर देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के लीडर अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया मैं खुद को बीआर अंबेडकर का भक्त मानता हूं मुझे उनके अपमान का बहुत दुख हुआ आजाद भारत के संसद में कोई पार्टी या नेता अगर अंबेडकर का अपमान करता है, तो हम इसकी निंदा करते हैं” लेकिन उसके जवाब में मैं बाबा साहेब के सम्मान में एक बड़ी घोषणा कर रहा हूं. आज मैं चाहत हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए.

केजरीवाल ने कहा कि आज मैं डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं, जिसके तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा दुनिया की किसी भी टॉप की यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा तो वो बच्चा उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले बस उसका सारा पढ़ाई लिखाई का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि आजाद भारत में विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने की दिक्कत नहीं होनी चाहिए इसलिए मैं दलित समाज के लिए ये योजना घोषित कर रहा हूं. दलित समाज के सरकारी कर्मचारियों के ऊपर भी ये योजना लागू होगी. अमित शाह जी ने जो मजाक उड़ाया उसका जवाब हम इस योजना से दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *