मुरादाबाद के जिला महिला अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने,मरीजों का इलाज न करने के विरोध में ज्ञापन दिया !
मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल (K) के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने मण्डल आयुक्त कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर जिला महिला अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने,मरीजों का इलाज न करने के विरोध में ज्ञापन दिया !
मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि डॉ.निर्मला पाठक (CMS) व डॉ.रणवीर सिंह (ACMO) अपने संरक्षण में डाक्टर/नर्स से जिला महिला अस्पताल में आने वाले मरीजों से अवैध वसूली कराते हैं तथा 80% मरीजों को अपने कमीशन वाले अवैध प्राईवेट अस्पतालों में भेजते हैं !
ऐसा ही क्रांति देवी के साथ भी हुआ क्रांति देवी 3 नवंबर की सायं 7 बजे 108 एंबुलेंस से डिलीवरी कराने महिला अस्पताल पहुंची तो उससे 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगी न देने पर उसके परिजनों को डराया/धमकाया और पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी तथा अवैध स्वास्तिक नर्सिंग होम रामलीला मैदान लाइनपार में भेज दिया 6 नवंबर को जिलाधिकारी व 28 नवंबर को कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था कार्यवाही न होने पर आज फिर कमिश्नर कार्यालय पर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो अपना दल (K) के पदाधिकारी/कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे!
धरना/प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष अंकित ठाकुर,महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर,बाबू खान,राकेश कश्यप,अजय सैनी,राहुल सागर,बी.एल.गुप्ता आदि मौजूद रहे