• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

आरटीओ ऑफिस में तैनात डाटा बेस असिस्टेंट सचिन के खिलाफ फिर धरना – प्रदर्शन, जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के नाम पर कर रहे लीपापोथी

ByMoradabadprahari

Dec 21, 2024

डॉ.रामेश्वर दयाल ने लगये नियम विरुद्ध वाहनों के परमिट,एनओसी व अन्य वाहन के अप्रूवल आदि पर मोटी वसूली करने के आरोप ,आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह नहीं ले रहे संज्ञान

मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने मंडल आयुक्त कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर आरटीओ ऑफिस में तैनात डाटा बेस असिस्टेंट (डीवीए) सचिन श्रीवास्तव द्वारा नियम विरुद्ध वाहनों के परमिट,एनओसी व अन्य वाहन के अप्रूवल आदि पर मोटी वसूली करने पर कार्यवाही की मांग की !
मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि सचिन श्रीवास्तव आरटीओ ऑफिस में सभी पटल के बाबूओं का कार्य जैसे हैवी गाड़ियों का परमिट,पास,एनओसी आदि अधिकारियों से नियम विरुद्ध ओटीपी कोड लेकर मोटी वसूली कर करता है यह प्रवर्तन शाखा,यात्री कर शाखा,लेखाकार कक्ष आदि में प्राइवेट/बाहरी कर्मचारी रख कर उनसे मोटी अवैध वसूली कराता है,इसके पास आय से अधिक संपत्ति है !
इसने भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मजबूत कर ली हैं कि 28 अक्टूबर व 18 नवंबर जिलाधिकारी व 18 दिसंबर को कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर ज्ञापन देने के बाद व 9 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर आरटीओ का पुतला दहन कर ज्ञापन देने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अब यदि शीघ्र ही सचिन श्रीवास्तव व इसे ओटीपी कोड देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो अपना दल (K) के पदाधिकारी बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे !
धरना/प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष अंकित ठाकुर, महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर,बाबू खान,रामभरोसे कश्यप,धर्मेंद्र कश्यप,राहुल सागर,अजय सैनी,अर्जुन सैनी,बी.एल.गुप्ता नेमबती,प्रमोद सागर आदि मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *