• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

नैनीताल में नो एंट्री, जी हां,नैनीताल में पार्किंग की नो एंट्री कर दी जायेगी !

ByMoradabadprahari

Dec 19, 2024

अपनी कार से नैनीताल जा रहे है प्लान तो फिर से सोच लिजीये

70 प्रतिशत पार्किंग फुल होने के बाद पर्यटक वाहनों की शहर में नो एंट्री
सीसीटीवी से होगी 31 दिसम्बर के हुड़दंगियों की निगहबानी, चार सौ पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी

नैनीताल

खबर ये है कि नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ियों की एंट्री बंद कर करने की तैयारी चल रही है। नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ियों की एंट्री बंद की जा सकती है। मतलब लेक सिटी में टूरिस्ट का तो Welcome होगा, लेकिन उनकी गाड़ी के लिए No Entry संभव रहेगी । वैसे तो नैनीताल में पर्यटकों के लिए पार्किंग कई जगह पार्किंग है और ज्यादा पार्किंग बनाई जा रही है।
खबर यह है की नैनीताल में मई, जून और अक्टूबर माह में सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 10.30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, हल्के वाहनों का प्रवेश शाम 6 बजे से 10.00 बजे तक और साइकिल रिक्शा का प्रवेश शाम 6.30 बजे से 9.30 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा

नैनीताल में जिस रफ्तार से पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, उसी रफ्तार से पार्किंग की डिमांड भी बढ़ रही है यहा भी संभव है कि नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ियों की एंट्री नैनीताल जिला प्रशासन पूरी तरह से बंद कर दें पर्यटकों को हल्द्वानी में अपनी गाड़ी खड़ी करनी पड़ेगी और फिर शटल सेवा के जरिए उन्हें तालों के ताल नैनीताल तक पहुंचाया जा सकता है।

हलद्वानी के आस पास रोके जा सकते है वाहन ,
नैनीताल जिला प्रशासन ने नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ियों की एंट्री बंद करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए रानीबाग और काठगोदाम व हलद्वानी के आस पास जगह तलाशी जा रही हैकी गाड़ियों के लिए पर्याप्त पार्किंग, जहां पर पर्यटकों की व्यवस्था हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *