• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

महानगर में 25000 नई शिव सैनिक बनाएगी शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारीयों की बैठक बुलाई गई ,

ByMoradabadprahari

Dec 15, 2024

मुरादबाद
शिवसेना की जिला इकाई द्वारा होटल प्रेम चुनरिया में एक जिला स्तरीय पदाधिकारीयों की बैठक बुलाई गई। बैठक का मुख्य विषय संगठन विस्तार व संगठन की विचारधारा एवं समाज के पिछड़े व गरीब कमजोर वर्गों की सेवा में शिव सैनिकों को कार्यरत करने का रखा गया। बैठक की शुरुआत में माननीय बालासाहेब ठाकरे व भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित किया और महानगर प्रमुख कमल सिंह राव ने शंखनाद किया। सबसे पहले स्व पत्रकार औ•पी• अरोड़ा को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में युवा शिव सेना जिला प्रमुख मुदित उपाध्याय ने जिले की सभी तहसीलों में युवा शिवसेना की इकाई को मजबूत करने पर जोर दिया।

वहीं जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने प्रत्येक तहसील में 5000 व महानगर में 25000 नए शिव सैनिक तैयार करने का टारगेट सभी पदाधिकारीयों को दिया। बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख ने बालासाहेब ठाकरे की 80% समाज सेवा व 20% राजनीति की बात को दोहराते हुए कहा शिव सैनिक प्रत्येक क्षेत्र में गरीब कमजोर व पिछड़े वर्ग की मदद करने के लिए और बढ़-चढ़कर आगे आंए, आने वाले दिनों में शिवसेना 500 कंबल वितरित करेगी व प्रत्येक क्षेत्र में डॉक्टर के चेकअप के मुफ्त शिविर भी लगाएगी।अंत में शिवसैनिकों ने ग्राम प्रधान गारगी चौधरी को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा,कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे,राजीव राठौर, अरुण ठाकुर, मधुबाला कश्यप, तिलक राज, शर्मा ,सरदार इंद्रजीत सिंह, प्रदीप सिंह ,राजीव सक्सेना, जितेंद्र पासी, विकास जाट, हरि सिंह, विक्की कश्यप ,महेश, नितेश सिंह,अमरपाल,भारत अरोरा,सुरेश सैनी,शिबू सैनी, सोनू,बादाम सिंह, राहुल,आकाश, अशोक सैनी, उमेश ठाकुर,पंकज पाल आदि जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *