बरेली
अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद केआदेश मे थाना जीआरपी बरेली जं0 की टीम द्वारा ट्रेनो व स्टेशनो पर भीडभाड का लाभ उठाकर मोबाईल चोरी करने वाले अभियुक्त शाकिब पुत्र जाबिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 चोरी का मोबाईल बरामद कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्त शाकिब उम्र करीब 19 बर्ष पुत्र जाबिर हुसैन निवासी मो0 नगरा वार्ड न0 5 वडा मन्दिर के पास कस्बा व थाना अलापुर जिला बदायूं का रहने वाला बताया जाता है