• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

रेलवे स्टेडियम अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

ByMoradabadprahari

Dec 15, 2024

मुरादाबाद मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया

अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज प्रथम दिवस में दो मैचों का आयोजन किया गयाI

आज पहला मैच “विधुत (ओ पी ) ” एवं “विधुत ( सामान्य) के मध्य तथा दूसरा मैच एस.एंड.टी.शाखा तथा कार्मिक शाखा के मध्य खेला गया I

मण्डल के रेलवे स्टेडियम,मुरादाबाद में आज दिनांक 15.12.2024 को अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह द्वारा शुभारम्भ किया गया I
अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में
मुरादाबाद रेल मण्डल के सभी विभागों की क्रिकेट टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं I
आज दिनांक 15.12.2024 को इस टूर्नामेंट के प्रथम दिवस पर दो मैचों का आयोजन किया गया।
आज पहला मैच विधुत (ओ पी ) ” एवं “विधुत ( सामान्य) के मध्य तथा दूसरा मैच एस.एंड.टी.शाखा तथा कार्मिक शाखा के मध्य श्री राजेंद्र शर्मा /खेल सचिव के निर्देशन में 20- 20 ओवर के आयोजित किए गए।
पहला मैच विधुत (ओ पी ) की टीम ने श्री दिनेश ( मण्डल विधुत अभियन्ता/ओ.पी.) की कप्तानी में खेलते हुए आठ विकेट खोकर 20 ओवर में कुल 180 रन बनाये I “विधुत ( सामान्य) ने श्री अंकित असवाल की कप्तानी में कुल 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाये I
मैच में “विधुत (ओ पी ) ”की टीम ने विजय की I विधुत (ओ पी ) की तरफ से बैटिंग करते हुए श्री अनुज ने 50 गेंदों में 9 चौके एवं 01 छक्के की सहायता से 81 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच रहे।
आज का दूसरा मैच “एस एंड टी ” शाखा एवं “कार्मिक शाखा” के मध्य 20-20 ओवर का खेला गया I मैच में “एस एंड टी ” शाखा ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर कुल 287 रन बनाये। “कार्मिक शाखा” ने मात्र 11.1 ओवर में कुल 69 रन ही बना सकी। “एस एंड टी ” शाखा ने मैच में विजय प्राप्त की I “मैन ऑफ़ द मैच “ एस एंड टी ” शाखा के शुभम कुमार रहे, जिन्होंने 43 गेंदों में 12 चोक्कों तथा 08 छक्कों की सहायता से 123 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *