• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

UP;जमीन के विवाद में अपहरण के बाद लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या कर दी गई है,परिजनों का आरोप है कि लेखपाल ने 250 करोड़ रुपए का जमीन घोटाला खोला था। इसलिए अधिकारी और जमीन माफिया इनके पीछे पड़ गए थे।

ByMoradabadprahari

Dec 15, 2024

मनीष कश्यप की हत्या से कश्यप समाज मे आक्रोश

बरेली : फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप के 27 नंबर को अपहरण के बाद पुलिस लगातार तलाश में जुटी है इस बीच एक आरोपी की निशानदेही पर कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास नाले से नर कंकाल के कुछ अंश और कपड़े बरामद किए गए हैं, जिससे अनहोनी की आशंका जताई जा रही है पुलिस इसकी पहचान करने में जुटी हुई है

जमीन के विवाद में हत्या
फरीदपुर के गांव कपूरपुर निवासी व्यक्ति का कुछ लोगों से जमीन का विवाद था, जिसकी पैमाइश लेखपाल मनीष कश्यप कर रहे थे। उस व्यक्ति को शक था कि मनीष दूसरे पक्ष का साथ दे रहे हैं।

लेखपाल मनीष कश्यप हर रोज की तरह 27 नवंबर को भी फरीदपुर तहसील में ड्यूटी पर निकले थे, उसके बाद लौट कर नहीं आए. परिजनों ने फरीदपुर तहसील के ही एक ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लेखपाल की तलाश शुरू कर दी थी. लेखपाल मनीष कश्यप की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई थीं. इसी दौरान कई संदिग्धों को पड़कर पूछताछ भी की गई इसी दौरान पुलिस ने एक आरोपी को शक के आधार पर जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास एक नाले से मानव शरीर के कुछ अंश और कपड़े बरामद किए गए इससे अनहोनी की आशंका को बल मिला है. बरामदगी में खोपड़ी और कुछ हड्डियां हैं, इसके साथ कुछ कपड़े भी मिले हैं आशंका जताई जा रही है कि लेखपाल की हत्या करने के बाद लाश फेंकी गई होगी

27 नवंबर को मनीष को तहसील में बुलाया और अपनी अर्टिगा कार में बैठाकर ले जाने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने एक आरोपी को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास एक नाले से मानव शरीर के कुछ अंश और कपड़े बरामद किए गए बरामदगी में खोपड़ी और कुछ हड्डियां हैं, साथ कुछ कपड़े भी मिले हैं आशंका जताई जा रही है कि लेखपाल की हत्या करने के बाद लाश फेंकी गई होगी

इस बारे में क्षेत्राधिकार फरीदपुर आशुतोष सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है इसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 27 नवंबर से लापता लेखपाल की तलाश में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी बरामद कपड़ों से पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. आरोपी से पूछताछ भी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *