• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

सहायक कोषाधिकारी आत्माराम मिश्रा के कारनामों की दास्तान, इसके चक्कर में आए राजस्व कर्मियों की बढ़ गई मुसीबत

ByMoradabadprahari

Dec 15, 2024

कुड़वार थाना अंतर्गत भंडरा परशुरामपुर से जुड़ा मामला

आत्माराम के जाल में जो भी फंसा वहीं आया जाँच के दायरे मे

जिले का पूर्व सहायक कोषाधिकारी आत्माराम बना झांसाराम इसके चक्कर में आए राजस्व कर्मियों की मुसीबत बढ़ गई है प्रभाव में कर दिया नियम विरुद्ध काम जो अब बन गया गले की फांस

शिकायतों का अंबार लगा तो खुलने लगी परत दर परत कूट रचना की कहानी
जिम्मेदार अफसरो के विभाग में तैनात बाबुओ की कारगुजारी से अफसर सांसत में
दिनभर विभाग में बैठकर 10, 20, 50 ,100,रूपये की बाट जोह रहे बाबुओ ने अधिकारियों की गर्दन पर डाल कानून का फंदा दिया है कभी जांच के दायरे में फंसे तहसीलदार कभी एसडीएम अब जांच के रडार में जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी व अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के हंटर और आरटीआई एक्टिविस्ट की शिकायतों से हड़कंप मच गया है

कैसे सहायक कोषाधिकारी रहते अपने प्रभाव का प्रयोग कर आत्माराम मिश्रा ने गांव की सरकारी जमीन पर पट्टा लेने का रचा खेल खोल कर रख दी विभागों में भ्रष्टाचार कदाचार व नियम विरुद्ध कागजी खेल की कलई खोल दी है जांच होने लगी तो खुलने लगे राज भूमि प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव तत्कालीन लेखपाल द्वारा अपात्र बनाए जाने के बावजूद जिला अधिकारी कार्यालय का कथित फर्जी आदेश लेकर पट्टा अपने नाम करा लिया जबकि सरकारी सेवा में रहते नहीं हो सकता उनके नाम कोई भी आवासीय पट्टा
बड़ा सवाल बरसों सरकारी जमीन पर काबिज हो करते रहे उपयोग
आखिरकार जब आत्माराम मिश्रा ने नहीं मांगा पट्टा तो जबरन क्यों दे दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *