• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

मुरादाबाद ,थाना मैनाठेर एक व्यक्ति की हत्या में वांछित 02 और अभियुक्त गिरफ्तार,

ByMoradabadprahari

Dec 15, 2024

मुरादाबाद ,थाना मैनाठेर

दिनांक 08.12.2024 को वादिनी श्रीमती रामवती उर्फ रामरती पत्नी ओमपाल नि0 ग्राम- कलाल खेडा थाना- मैनाठेर ,जिला मुरादाबाद ने अभियुक्तगण द्वारा पूर्व मे चल रही रंजिश को लेकर घात लगाकर बैठे विपक्षीगण व अपने जेठ के घर जा रही वादिनी श्रीमती रामवती उर्फ रामरती पत्नी ओमपाल सिंह व बेटे बृजपाल सिंह पर राजपाल पुत्र रोशन व विपक्षी गण के घर के सामने अभियुकतगण द्वारा गन्दी-2 गालियां देते हुये गडांसा, तमन्चा, लाठी-डन्डे से हमला कर वादिनी के पति के सिर पर गंडासा मारकर व भारत सिंह द्वारा तमन्चे से गोली मारकर हत्या कर देने व जान से मारने की धमकी देकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना मैनाठेर पर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना मैनाठेर पर मु0अ0 पंजीकृत किया गया । प्रकरण में विवेचनात्मक कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज दिनांक 15.12.2024 को थाना प्रभारी मैनाठेर द्वारा मय पुलिसबल के मुकदमा उपरोक्त में वांछित 02 और अभियुक्तगण 1.हरपाल पुत्र वेदराम निवासी ग्राम कलालखेडा उर्फ शहजाद खेडा थाना मैनाठेर,मुरादाबाद । 2.जगत सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम कलालखेडा उर्फ शहजाद खेडा थाना मैनाठेर,मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *