• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

बिजलीकर्मी को धमकाया तो उसकी खैर नहीं , संभल SP की चेतावनी बिजली चोरी नहीं होगी बर्दाश्त , ना बनेगा वीजा, ना मिलेगी नौकरी

ByMoradabadprahari

Dec 13, 2024

संभल हिंसा के बाद बीते दिन यहां उपद्रवियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया

संभल जिले में बिजली चोरी का हाल देखकर SP कृष्ण कुमार बिश्नोई पारा चड़ गयाउन्होंने कहा कि बिजली अधिकारियों से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी जो लोग चोरी करेंगे और सरकार को चूना लगाएंगे उनपर गैंगस्टर लगाएंगे बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों का ना वीजा बनेगा और ना ही नौकरी मिलेगी

संभल हिंसा के बाद बीते दिन यहां उपद्रवियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया इस दौरान एसपी के बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त तेवर दिखाई दिये एसपी बिश्नोई ने आगे कहा कि जो लोग चोरी करेंगे और सरकार को चूना लगाएंगे उनपर गैंगस्टर लगाएंगे दरअसल, बिजली विभाग के अधिकारियों ने एसपी को बताया कि जब हम चेकिंग करने जाते हैं तो कुछ दबंग किस्म के लोग हमें धमकाते हैं और बदसलूकी करते हैं. सरकारी कर्मचारी को धमकाए जाने की बात जैसे ही एसपी तक पहुंची तो वो डीएम के साथ टीम लेकर मौके पर पहुंच गए

बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों का ना वीजा बनेगा और ना ही नौकरी मिलेगी

SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने दबंग बिजली चोरों को बिल्कुल सख्त अंदाज में हिदायत देते हुए कहा, ‘कटिया लगाने या सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देंगे. जो हिमाकत करेगा उसपर गैंगस्टर लगाएंगे’. वहीं, जब एसडीओ ने SP से कहा कि इस इलाके में चेकिंग से डर लगता है तो SP ने मौके पर मौजूद लोगों के सामने कहा, ‘जिसने बिजली चोरी की वो ना विदेश जाएगा, ना नौकरी लगेगी और ना ही फैक्ट्री में काम करने के लायक रहेगा. अगर किसी ने बिजलीकर्मी से कुछ गलत कहा तो उसकी खैर नहीं होगी’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *