• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

मण्डलायुक्त का आदेश हाईवे पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित की जाये. बिना फिटनेस वाले ई-रिक्शा पर कार्यवाही करे

ByMoradabadprahari

Dec 13, 2024

बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों एवं दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी होने पर त्वरित कार्यवाही होगी

मुरादाबाद ,

मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की तृतीय बैठक कमिश्नरी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मण्डल में सड़क दुघर्टनाओं का तुलनात्मक विवरण एवं ब्लैक स्पाॅटों पर चर्चा की गयी। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों एवं दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी होने पर त्वरित कार्यवाही करें, किसी भी दशा में बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति को हतोत्साहित करने हेतु एक अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर ब्रेकर की आवश्यकता है, उन जगहों का चिन्हीकरण कर ब्रेकर एवं लाईनें बनाने हेतु उचित कार्यवाही करवाएं। रैश ड्राइविंग एवं ओवर स्पीडिंग वाले वाहनों पर कठोर कार्यवाही की जाए। बैठक में एनएचएआई के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी, जिस पर मण्डलायुक्त ने एनएचएआई के संबंधित अधिकारी को हाईवे पर चल रहे निर्माणाधीन कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नेशनल हाईवे पर सर्विस लेन, अण्डरपास एवं ओवरब्रिज को आवश्यकता के अनुसार बनवाने के लिए पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, परिवहन एवं नेशनल हाईवे के संबंधित अधिकारी को एक ज्वाइंट टीम बनाकर सर्वे करके यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सोलेशियम स्कीम के तहत दिए जाने वाली राहत धनराशि के अन्तर्गत रामपुर व अमरोहा की स्थिति खराब होने पर मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को लम्बित आवेदनों को उचित प्रक्रियानुसार जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने गन्ना विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़कों पर गन्नें को ढोने वाले वाहनों में किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग न होने पाये इसको संबंधित अधिकारी अच्छे से सुनिश्चित करें। हाईवे पर किसी भी दशा में ई-रिक्शा न चलने पाये, इसको अधिकारी सुनिश्चित करें, इसके साथ ही बिना फिटनेस वाले ई-रिक्शाओं पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मण्डल में नाबालिगों के द्वारा वाहन चलाते मिलने पर संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें एवं पकड़े गये नाबालिगों को टैªफिक नियमों के बारे में भी अवगत कराया जायें। मण्डलायुक्त ने अवैध पार्किंग के संबंध में अपर नगर आयुक्त को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में सड़क सुरक्षा के मामलों में किए गए प्रवर्तन कार्यो की जनपदवार समीक्षा, जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकों के विवरण संबंधी, आपातकालीन सेवाओं संबंधी, शीतऋतु में स्माॅग एवं कोहरेे के दृष्टिगत होने वाली सड़क दुघर्टनाओं में रोकथाम हेतु विशेष रिफ्लेक्टर अभियान संबंधी, टैªफिक जाम के कारण एवं निवारणों के उपायों संबंधी, मुरादाबाद मण्डल में चलाये गये सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियानों के संबंधी इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में डीआईजी पुलिस मुनिराज , सचिव एमडीए, एसपी सिटी मुरादाबाद, आरटीओ प्रवर्तन, अपर नगर आयुक्त मुरादाबाद, एडीएम सिटी मुरादाबाद, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, आरएम रोडवेज, सहित एनएचएआई, गन्ना विभाग, एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *