इंस्टाग्राम की दोस्ती ने दो परिवारों को चर्चा में ला दिया। जब तीन बच्चों की अम्मा 17 साल की किशोर के साथ रहने के लिए उसके घर चली आई। मामला पुलिस तक पहुचा
उन्नाव के बिहार थाना का मामला
इंस्टाग्राम पर तीन बच्चे की मां को 17 साल के किशोर मिला। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। और लगभग 7 महीने में ही तीन बच्चों की मां उससे लागीव हो गया और वह अपना समान बांधकर किशोर के घर पहुंची तो यह देखकर किशोर के घर वाले भी चौंक गए परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला के पिता और ससुर ने समझने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिली दोनों की पुलिस से शिकायत की महिला और किशोर को थाने पर बुलाया गया लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही। पुलिस के समझाने के बाद भी महिला नहीं मानी और किशोर के साथ रहने का निश्चय किया। महिला की इस कदम से तीन परिवारों के घर का माहौल गर्म है।