मुरादाबाद के पाकवडा छेत्र में युवक को कई हिस्सों में काट कर मौत के घाट उतार दिया
मुरादाबाद के पाकवडा सोर्सिंग हव की झड़ियो मे मिला शव
मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को हमलावरों ने कई हिस्सों में काट कर मौत के घाट उतार दिया हमलावरों ने एक युवक को कई हिस्सों में काट कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया ,पाकवडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थाना कटघर मोहल्ला सिंघमन हजारी निवासी गोपाल की मंडी में ट्रांसपोर्ट की दुकान है। गोपाल का 23 वर्षीय बेटा बेबी बीते मंगलवार की सुबह घर से 9 बजे निकला था। पिता की ट्रांसपोर्ट की दुकान पर जाने की बात कही थी, लेकिन वह दुकान नहीं पहुंचा । मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा तो परिजनों को इसकी जानकारी दी शव ऐसी हालत में था कि नजारा देख सभी लोग हैरान रह गए। इस बीच परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को देख परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।