• Sun. Dec 22nd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

मुरादाबाद में युवक की हत्या, हमलावर ने बेरहमी से कई हिस्सों में काटा शव

ByMoradabadprahari

Dec 10, 2024

मुरादाबाद के पाकवडा छेत्र में युवक को कई हिस्सों में काट कर मौत के घाट उतार दिया

मुरादाबाद के पाकवडा सोर्सिंग हव की झड़ियो मे मिला शव

मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को हमलावरों ने कई हिस्सों में काट कर मौत के घाट उतार दिया हमलावरों ने एक युवक को कई हिस्सों में काट कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया ,पाकवडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थाना कटघर मोहल्ला सिंघमन हजारी निवासी गोपाल की मंडी में ट्रांसपोर्ट की दुकान है। गोपाल का 23 वर्षीय बेटा बेबी बीते मंगलवार की सुबह घर से 9 बजे निकला था। पिता की ट्रांसपोर्ट की दुकान पर जाने की बात कही थी, लेकिन वह दुकान नहीं पहुंचा । मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा तो परिजनों को इसकी जानकारी दी शव ऐसी हालत में था कि नजारा देख सभी लोग हैरान रह गए। इस बीच परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को देख परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *