जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में 14 दिसंबर 2024 को जनपद स्तरीय भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित करने के साथ-साथ नियमानुसार सत्यापन के संबंध में भी निर्देशित किया है।
14 दिसंबर 2024 को एमडीए ग्राउंड सर्किट हाउस के पीछे बुद्ध विहार नया मुरादाबाद में सामूहिक विवाह कराया जाना निर्धारित किया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप विकासखंड डिलारी हेतु 160, ठाकुरद्वारा हेतु 160, छजलैट हेतु 160, मुरादाबाद हेतु 160, नगर निगम मुरादाबाद हेतु 160, भगतपुर टांडा हेतु 160, डींगरपुर हेतु 160, बिलारी हेतु 160, मूढ़ापांडे हेतु 160, नगर पालिका ठाकुरद्वारा हेतु 50, नगर पालिका बिलारी हेतु 25 तथा नगर पंचायत कांठ, ढकिया, उमरी कलां, कुंदरकी, भोजपुर, अगवानपुर और पाकबड़ा में से प्रत्येक को 15 लाभार्थियों का लक्ष्य दिया गया है।
प्रशासनिक स्तर से 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 1620 जोड़ों का विवाह कराने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।