• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

UP ; झोलाछाप अब्दुल्ला पठान ने अपने मोहब्बत के जाल में फसाया ,बनाई न्यूड वीडियो, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही पीड़ित महिला ,दबंगई के चलते नहीं मिल रहा इंसाफ

ByMoradabadprahari

Dec 3, 2024

अब्दुल पठान के साथ-साथ डॉक्टर अभिषेक मित्तल पर भी लगाए हैं गंभीर आरोप , डॉ अभिषेक मित्तल पर 7 माह के गर्भ का पेट चीर कर ऑपरेशन करने का आरोप

विवेचना अधिकारी पर आरोप गलत तरीके से लगा दी फाइनल रिपोर्ट पीडित महीला को बताया कुछ और ,दिखाया कुछ और

2 दिसंबर से जिलाधिकारी/एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा !
आज एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा अग्रिम विवेचना कराने आश्वासन दिया गया

मुरादाबाद
कुंदरकी क्षेत्र की है जहां पर झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल्ला पठान वह उसके भाई अब्दुल मलिक व उसके अज्ञात दोस्तों ने अपने हॉस्पिटल में बुलवाकर बारी-बारी से बलात्कार किया इसकी कार्यवाही के लिए महिला दर-दर भटकती रही रामेश्वर दयाल के धरना प्रदर्शन करने के बाद व मुश्किल महिला की एफ आई आर लिखी गई किंतु उस एफ आई आर में भी आरोपियों ने पुलिस को खेल समझते हुए एफ आर लगवा दी पीड़ित महिला धरने पर बैठ गई और फिर अंततः भूख हड़ताल पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा .आइये आपको की वास्तविकता क्या है और महिला को इंसाफ कैसे मिल पाएगा कौन-कौन है इसमें दोषी कैसे होगी जांच पीड़ित महिला शाहीन का कहना है कि उसे वर्ष 2021 में सोशल मीडिया के जरिए यूट्यूब पर अब्दुल्ला पठान ने बुलवाया था और उसकी 15000-20000 सैलरी देने का झांसा दिया था इसी के चलते उसने काफी समय तक अब्दुल्ला पठान के अस्पताल में कार्य कि ।

अब्दुल्ला पठान ने शहीना (बदला हुआ नाम) को अपने मोहब्बत के जाल में इस कदर फसाया की शहीना (बदला हुआ नाम) अपना घर बार छोड़कर अब्दुल्ला पठान के पास रहने लगी अब्दुल्ला पठान जब चाहता उसका मन माफिक इस्तेमाल कर लेता, इसी दौरान अब्दुल्ला पठान के भाई अब्दुल मलिक व उसके अज्ञात दोस्तों ने उसके साथ बलात्कार किया इसके संबंध में थाना कुंदरकी में एक मुकदमा अपराध संख्या पंजीकृत कर लिया किंतु अब्दुल्ला पठान का कुंदरकी में इतना रसूक था कि वह पुलिस को धोखा देकर और अपने रसूक के बल पर इस मुकदमे पर एफ आर लगवा दी ,

अब्दुल्ला पठान के भाई अब्दुल मलिक व उसके अज्ञात दोस्तों ने उसके साथ बलात्कार आरोप

उसकी न्यूड वीडियो बनाकर घोर यातनाएं देकर लगातार बलात्कार किया,उसके भाई अब्दुल मालिक व उसके दोस्त ने बलात्कार किया तथा अपने दोस्त डा.अभिषेक मित्तल से बड़ा आपरेशन करा कर 7 माह का गर्भपात करा दिया जिसका मुकद्दमा थाना कुंदरकी में दर्ज हुआ मगर पुलिस ने आरोपी से सेटिंग कर एफआर लगा दी !

पीड़ित महिला इंसाफ के लिये एसएसपी,जिलाधिकारी,डीआईजी,एडीजी को प्रार्थना पत्र/ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर 8 नवंबर को एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे तब एसपी देहात महोदय ने 5 दिन में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था मगर 25 दिन बाद भी कार्यवाही नहीं हुई ।


2 दिसंबर से जिलाधिकारी/एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा !
आज एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा अग्रिम विवेचना कराने के आश्वासन पर भूख हड़ताल का आंदोलन स्थगित कर दिया है !

अब्दुल्ला पठान रेप केस
कार्रवाई ना होने पर में अब पीड़िता बैठ गई भूख हड़ताल पर

मुरादाबाद से योगेश कुमार के साथ मनोज कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *