सचिन श्रीवास्तव डेटाबेस एसिस्टेंट के कार्या पहन के अप्रूवल वसूल करता है और किस कार्य से अकूत संपत्ति इकट्ठी कर ली है
जिला अधिकारी को उक्त संबंध में शिकायत उपलब्ध कराई थी किंतु शिकायत पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई
आज अपना दल (के) मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दयाल तुरैहा में मुरादाबाद कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर आरटीओ विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कही है इससे पूर्व भी रामेश्वर दयाल ने जिला अधिकारी को 28 अगस्त 2024 तथा 11 8 -11 – 2024 में अवगत करा दिया था किंतु उसे संबंध में जिलाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई , इधर रामेश्वर दयाल का आरोप है कि सचिन श्रीवास्तव डेटाबेस एसिस्टेंट के कार्या करने पर तथा वाहन के नियम विरूध परमिट , ऐन ओ सी व अन्य अप्रूवल कराने मे मेटी वसूली करता है और इस कार्य से अकूत संपत्ति इकट्ठी कर ली है । रामेश्वर दयाल ने यह भी आरोप लगाए हैं कि आरटीओ ऑफिस में तैनात सभी पटल पर बाबू के कार्य जैसे हैवी गाड़ियों का परमिट पास एनओसी आदि सचिन श्रीवास्तव अधिकारियों से नियम विरुद्ध तरीके से ओटीपी कोड लेकर करता है इससे परिवर्तन शाखा यात्री शाखा लेखाकार कक्ष आदि में बाहरी प्राइवेट कर्मचारी रख रखे हैं जिसे यह कार्य करता है और उन्हीं के जरिए रिश्वत ली जाती है रामेश्वर दयाल ने जिला अधिकारी को उक्त संबंध में शिकायत उपलब्ध कराई थी किंतु शिकायत पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई रामेश्वर दयाल यदि विज्ञापन पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो 3 दिन के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी का पुतला दहन किया जाए ।