• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

आरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप में अपना दल ( के) ने दिया कमिश्नर को ज्ञापन 3 दिन में विभागीय कार्रवाई न होने पर आरटीओ का पुतला दहन करने की चेतावनी

ByMoradabadprahari

Nov 28, 2024

सचिन श्रीवास्तव डेटाबेस एसिस्टेंट के कार्या पहन के अप्रूवल वसूल करता है और किस कार्य से अकूत संपत्ति इकट्ठी कर ली है

जिला अधिकारी को उक्त संबंध में शिकायत उपलब्ध कराई थी किंतु शिकायत पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई

आज अपना दल (के) मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दयाल तुरैहा में मुरादाबाद कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर आरटीओ विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कही है इससे पूर्व भी रामेश्वर दयाल ने जिला अधिकारी को 28 अगस्त 2024 तथा 11 8 -11 – 2024 में अवगत करा दिया था किंतु उसे संबंध में जिलाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई , इधर रामेश्वर दयाल का आरोप है कि सचिन श्रीवास्तव डेटाबेस एसिस्टेंट के कार्या करने पर तथा वाहन के नियम विरूध परमिट , ऐन ओ सी व अन्य अप्रूवल कराने मे मेटी वसूली करता है और इस कार्य से अकूत संपत्ति इकट्ठी कर ली है । रामेश्वर दयाल ने यह भी आरोप लगाए हैं कि आरटीओ ऑफिस में तैनात सभी पटल पर बाबू के कार्य जैसे हैवी गाड़ियों का परमिट पास एनओसी आदि सचिन श्रीवास्तव अधिकारियों से नियम विरुद्ध तरीके से ओटीपी कोड लेकर करता है इससे परिवर्तन शाखा यात्री शाखा लेखाकार कक्ष आदि में बाहरी प्राइवेट कर्मचारी रख रखे हैं जिसे यह कार्य करता है और उन्हीं के जरिए रिश्वत ली जाती है रामेश्वर दयाल ने जिला अधिकारी को उक्त संबंध में शिकायत उपलब्ध कराई थी किंतु शिकायत पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई रामेश्वर दयाल यदि विज्ञापन पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो 3 दिन के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी का पुतला दहन किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *