उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से मुरादाबाद क्षेत्र में अनुबंध के आधार पर चालको एवं परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया इसमें चालक व परिचालको की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए अभ्यर्थियों को मुरादाबाद स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पर बुलाया गया ,
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सड़क परिवहन निगम मंडल मुरादाबाद में 300 चालकों व परिचालको की भर्ती करने के आवेदन निकल चुका है इस पर परिवहन विभाग की क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया की मंडल मुरादाबाद में दिनांक 28 और 29 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से संविदा चालक एवं परिचालक की नियुक्ति के लिए अभ्यार्थियों के डॉक्युमेंट स्कैनिंग का कार्य किया जाएगा यह कार्य पूरी तरह से पारदर्शिता पर आधारित है और क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने अपील की है की उक्त नियुक्ति में किसी दलाल व अन्य प्रकार के रिश्वतखोरी के चक्कर में ना पड़े नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है तथा मेरिट पर आधारित है उन्होंने युवाओं से अपील की है की 2 दिन के इस रोजगार मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा ।