फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के थाना राधानगर क्षेत्र के फुलवा मऊ गांव के निवासी संपत कुमार पुत्र स्वर्गीय मदन गोपाल व माधुरी देवी पत्नी राम प्रकाश ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि भूमि गाटा संख्या 153/0.2300,1715/1.8100, 1615/1.0098,1539/3.5720,1716/0.3800,1556/0.1378,1717/0.2400,1550/0.4003,1551/0.1300 हे० कुल 7.9987 हे० पर पीड़ितों के अंश 1/6 व 1/6 अंश पर कब्जा करने के संबंध पर शिकायत करते हुए बताया कि वे उक्त गाटों के सहखातेदार हैं। वहीं पीड़ितों ने बताया कि उसके सह खातेदार विशं भर,राकेश,अजय,अवधेश आदि ने अपने परिवारिकजनों के साथ मिलकर दबंगई के बल पर अवैध रूप से कब्जा करने में अमादा हैं और पीड़ितों को उन्हें अपने हिस्से वाली जमीन पर जोतने व बोने नहीं दे रहे हैं। वहीं पीड़ित ने बताया कि वह अस्थाई तौर पर शहर स्थित राज रानी कालोनी बहुआ रोड थाना राधानगर में निवास करते हैं और उनका पैतृक गांव फुलवामऊ है और गांव पर उनकी पैतृक भूमि है। वही जब पीड़ित आज अपना खेत जोतने के लिए गए तो उक्त दबंगों ने लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया।पीड़ितों ने बताया कि उनका राजस्व अभिलेखों में भूमिधर काश्तकार के रूप में नाम अंकित है।जिस पर पीड़ितों ने आज 25 नवंबर को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उक्त दबंगों पर कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।