देवर ने किया भाभी के साथ दुष्कर्म
मुरादाबाद :
छजलैट की महिला ने कोर्ट में शिकायत दायर की है। उसमें कहा कि उसका निकाह बिजनौर नूरपुर के गांव दौलतपुर के शमीम के साथ हुआ था, निकाह के बाद से ही दहेज में कार और लाखों की नगदी की मांग की जाने लगी थी ,मांग पूरी नही होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
महिला का आरोप है कि वह 27 जुलाई की रात घर में अकेली थी तभी देवर दानिश कमरे में घुसा आया और
जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब उसने पति और सास से शिकायत तो कमरे में बंद कर उसपर तेजाब डालकर हत्या का प्रयास किया गया। आरोपित देवर दानिश, पति शमीम ने अपने पांच भाई, मां बहन के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल भी कर दिया। तरह वह जान बचाकर मायके पहुंची। थाने सूचना दी गई तो कोई सुनवाई नहीं हो पाई। इसके बाद महिला ने न्यायालय में वाद दायर किया गया।