• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

up-;में बच्चा चोरी पर हुई गिरफतारी निसंतान महिला ने अपनी गोद भरने के चक्कर में दूसरी मां की गोद उजाड दी

ByMoradabadprahari

Nov 17, 2024

बरेली ,शाहजहांपुर

नई दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से 45 दिन का बच्चा चोरी कर प्रेमी युगल अपने साथ लखनऊ ले जाने की फिराक में था और लखनऊ जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे से मिले सुराग ने जीआरपी के जवान ने प्रेमी युगल की तलाश शुरू की मगर प्रेमी युगल एसी थर्ड में छुपा कर बैठ गया बताया जाता है गोंडा में रहने वाली शाजिया उर्फ माही नई दिल्ली में एक शॉपिंग मॉल में कर्मचारी है जीआरपी के अनुसार शादी के कई वर्षों के बाद भी माही मॉ नहीं बन सकी इस कारण उसका पति से लगाव खत्म हो गया कुछ समय पहले वह बंदा निवासी रोहित के संपर्क में आई और रोहित जो कि दिल्ली में ही नौकरी करता था दोनों ने तय किया कि वह कोई नवजात बच्चा ले जाकर कहीं दूर चित्रकूट में जाकर बस जाएंगे और अपने नई जिंदगी शुरू करेंगे कई दिन रैकरी करने के बाद शुक्रवार को दोनों ने नई दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में सो रही महिला की गोद से 45 दिन का बच्चा चोरी कर लिया सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और कैमरे की फुटेज के चलते

दिन का बच्चा चोरी कर लिया सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और कैमरे की फुटेज के चलते बच्चा चोरी करने वाले युगल को सद्भावना एक्सप्रेस से पकड़ लिया जीआरपी के द्वारा बताया गया है कि आरोपित साजिया को जनरल कोच में पकड़े जाने का अंदेशा था इसलिए एक टीटी की मदद से कुछ पैसे व टिकट कटवा कर एसी थर्ड कोच में जा बैठी दोनों ने कपड़े भी बदल दिए ताकि पहचान ना हो सके लेकिन जीआरपी के स्क्वाड के सदस्य हेड कांस्टेबल की मदद से बरेली जंक्शन के आसपास दोनों प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया गया तथा प्राथमिक दर्ज कर दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *