• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

सपा जिला उपाध्यक्ष की दुकान सील, बेटे के विरुद्ध प्राथमिकी , बिना अनुमति की जा रही थी धान खरीद, दुकान से संबंधित कागजात दिखाने के लिए नहीं पहुंचे पिता व पुत्र

ByMoradabadprahari

Nov 17, 2024

मुरादाबाद।
कुंदरकी के पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा जिला उपाध्यक्ष वाजिद अली की दुकान पर मंडी समिति की टीम ने शुक्रवार को सील कर दिया। उनके बेटे के विरुद्ध सरकारी अधिकारी से बदसलूकी करने, धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाना पाकबड़ा में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कार्रवाई रुकवाने के लिए सपा के विधायक और सांसद ने भी फोन किए थे।
शुक्रवार को डिप्टी आरएमओ विनीता मिश्रा को शिकायत मिली कि पाकबड़ा के करपुर गांव में बिना लाइसेंस के किसानों से धान खरीदा जा रहा है। इसकी इसकी जांच के लिए उन्होंने मंडी सचिव महादेवी को सूचना दी और स्वयं भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं।
उधर, मंडी सचिव भी मंडी इंस्पेक्टर के साथ करनपुर पहुंचीं। वहां तीनों दुकानें बंद मिली, दुकान के बाहर कुछ धान पड़ा हुआ मिला। कुछ धान जमा भी हुआ था। आस पास के लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां धान खरीदकर स्टॉक किया जा रहा है।
थाना मझोला में तहरीर दे दी गई है


मंडी सचिव महादेवी ने बताया कि उन्हें डिप्टी आरएमओ की ओर से सूचना देकर बुलाया गया था। जब वाजिद अली को दुकान पर आने के लिए कहा तो दो ढाई घंटे तक आए ही नहीं। इंस्पेक्टर के साथ फोन पर बदसलूकी की गई। थाना मझोला में तहरीर दी थी।
इस दौरान अमरोहा विधायक और मुरादाबाद सांसद का फोन भी आया था। बताया कि वाजिद अली किसान हैं। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि जनाब अली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *