पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला के निर्देशन में अपराध रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रेलवे मुरादाबाद के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह थाना जीआरपी बरेली जंक्शन के कुशल नेतृत्व में जीआरपी टीम ने मुखविर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आज दिनांक 15.11.2024 को प्लेटफार्म नं0 4/5 गार्ड रूम खन्डहर के पास रेलवे स्टेशन बरेली से एक वांछित अभियुक्त मझले उर्फ हैदर अली पुत्र मेंहदी हसन निवासी अहमदनगर थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मझले उर्फ हैदर अली के कब्जे से थाना हाजा के मु0अ0सं0 101/24 धारा 304/305(सी)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 1050/- रुपये नगद बरामद कर अभियोग का सफल अनावरण किया गया है।