शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में ढाई मेला (दोहरे मेला) के आयोजन के दौरान यातायात में विशेष बदलाव किया गया है। मेला देखने आने वाले लोग अपने वाहनों से यहां पहुंच रहे हैं। टीएसआई (ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर) दिनेश चंद्र पटेल ने एक बाइक पर आठ लोगों को सवार देखा। यह दृश्य न केवल पुलिसकर्मियों बल्कि वहां खड़े लोगों के लिए भी हैरान करने वाला था। और यह दृश्य देखकर टीएसआई सहित वहां उपस्थित अन्य लोग भी दंग रह गए। टीएसआई ने बाइक सवार से सख्ती से बात की और उन्हें समझाया कि बच्चों और पत्नी को बिना हेलमेट के बाइक पर बैठाना न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि इससे उनके जीवन को भी खतरा हो सकता है। टीएसआई ने बाइक सवार से कहा, “तुमने हेलमेट तक नहीं पहना है, और बच्चों की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं है। इस तरह से यात्रा करना बेहद खतरनाक है।
“ट्रैफिक पुलिस ने नहीं किया चालान
हालांकि, टीएसआई दिनेश चंद्र पटेल ने बाइक सवार को चेतावनी दी और उन्हें बिना चालान के जाने दिया। उन्होंने बाइक सवार से कहा कि अगर भविष्य में ऐसी हरकत की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।