• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

कर्मचारी की लापरवाही से सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर एक रेल कर्मचारी की जान चली गई है

ByMoradabadprahari

Nov 9, 2024

बिहार

गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान एक शंटिंग मैन की दर्दनाक मौत हो गई..

बिहार के बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर अपनी ड्यूटी करते हुए एक रेल कर्मचारी की मौत हो गई. रेलकर्मी ट्रेन के इंजन और बोगी के बीच दब गया था. ये हादसा तब हुआ, जब रेलकर्मी बरौनी जंक्शन पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और बोगी अलग कर रहा था. आजतक से जुड़े सौरभ कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक बरौनी जंक्शन पर ये दुर्घटना शनिवार, 9 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे, प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर घटी

मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय इलाके के रहने वाले अमर कुमार राउत के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर को बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आई थी. सभी पैसेंजर्स के उतर जाने के बाद ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जाना था. इंजन बदलने के लिए 35 साल के रेलकर्मी अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच पहुंचकर कपलिंग खोल रहे थे इसी दौरान इंजन के बैक किए जाने पर वो दब गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई

रिपोर्ट के मुताबिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने जब शोर किया, तो ड्राइवर इंजन को आगे करने की बजाए इंजन से उतरकर भाग गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *