उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां एक कार में 27 वर्षीय महिला की लाश मिली
वारदात मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में हुई , पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला की पहचान हिमांशी के रूप में हुई है उसकी गोली लगी लाश एक लावारिस कार में पड़ी मिली SP (City) सत्यनारायण प्रजापत के मुताबिक, पिता के निधन के बाद हिमांशी अपनी मां के साथ अपने मामा के घर पर रहा करती थी छानबीन के दौरान पुलिस को ग्रामीणो के ने बताया कि हिमांशी एक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी जिसकी शिनाख्त 28 साल के विनीत कुमार के रूप में हुई है एसपी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच तो कर रही है, लेकिन अभी मामला दर्ज नहीं हुआ